Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ ही बिसुंग के ढेर नाथबाबा मंदिर में नो दिवसीय शिव महापुराण का हुआ शुभारंभ 

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 26, 2024
महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ ही बिसुंग के ढेर नाथबाबा मंदिर में नो दिवसीय शिव महापुराण का हुआ शुभारंभ लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के प्रसिद्ध ढेर नाथ बाबा मंदिर में योगी बाबा भक्ताई नाथ एवं समस्त स्थानीय जनता के सहयोग से प्रसिद्ध ढेर नाथ बाबा मंदिर मे नौ दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया है कुमाऊं परिधान में क्षेत्र की मातृशक्ति के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वही योगी बाबा भक्ताई नाथ व क्षेत्रीय भक्त जनों ने जिले के भागवत प्रेमियों से विगत वर्षो की भांति इस नौ दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में अपना तन मन धन से सहयोग कर बाबा ढेरनाथ एवम समस्त संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है  वही मुख्य यजमान - श्रीमती दुर्गा देवी श्री श्याम सिंह फर्त्याल तथा श्रीमती मुन्नी फर्त्याल श्री उत्तम सिंह फर्त्याल पूजा में बैठे वही योगी बाबा शैलेंद्र नाथ के द्वारा भक्त जनों को शिव महापुराण की कथा सुनाई जा रही है महापुराण मे आचार्य - मनीष / अमित नाथ संत - योगी बाबा भक्ताई नाथ ,योगी बाबा चंद्राई नाथ,योगी बाबा पूनम नाथ मोजूद रहे शिव महापुराण में राजू फर्त्याल , नवीन फर्त्याल , नरेश फर्त्याल , रोहन बिष्ट , गोविंद फर्त्याल , दरवान, विशाल , रमेश , विनोद , दीपक , देवा , हेडन, ललित अन्य लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है वही 3 जुलाई को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ शिव महापुराण का समापन किया जाएगा

जरूरी खबरें