Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

: लोहाघाट:बदहाल ढेरनाथ सलना मोटर मार्ग में हुई दुर्घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य घायल

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 11, 2024
बदहाल ढेरनाथ सलना मोटर मार्ग में हुई दुर्घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य घायल लोहाघाट ब्लॉक के डुंगरी फर्त्याल की बदहाल हो चुकी सड़क ढेरनाथ-सलना मोटरमार्ग में मंगलबार को फ़िर एक दुर्घटना हुई है जिसमें क्षे०पं० सदस्य सूरज कुमार घायल हो गए सूरज कुमार ने बताया वे स्कूटी से लोहाघाट की और जा रहे थे तभी अचानक बदहाल सड़क पर एक पत्थर के पहिये के नीचे आ जाने से स्कूटी गिर गई जिसमे वे घायल हो गए दुर्घटना में उनके पैर में काफी चोट लगी है उन्होने बताया सड़क की बदहाली से यहाँ पर आए दिन होती दुर्घटनाए होती रहती है कई लोगों के हाथ पाव टूट चुके हैं सूरज ने कहा सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर वे काफी समय से संघर्षरत हैं पूर्व में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस‌ सड़क के सुधारीकरण के लिए प्रदर्शन भी किया था और कई ज्ञापन भी शासन प्रशासन को भेजे परन्तु किसी ने आज तक इसका संज्ञान नहीं लिया। सूरज का कहना है कि अब तो आदर्श आचार संहिता भी खुल गयी है अगर सड़क मे सुधारीकरण के लिए प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो आगे जो भी कदम ग्रामीणों द्वारा लिया जाएगा उसके लिए सिर्फ और सिर्फ शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा अगर सड़क में कोई गंभीर दुर्घटना होती है तो उसका पूरा जिम्मेदार शासन प्रशासन और संबंधित विभाग होगा मालूम हो इस सड़क में डामर पूरी तरह उखड़ चुका है पूरी सड़क रोखड़ में तब्दील हो चुकी है पर उसके बावजूद भी संबंधित विभाग व शासन प्रशासन के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है लगता है शासन  प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है

जरूरी खबरें