: लोहाघाट:खुनाबोरा के अरविंद बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बहन के बाद भाई ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

खुनाबोरा के अरविंद बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बहन के बाद भाई ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
लोहाघाट क्षेत्र के खूनाबोरा के अरविंद सिंह बोहरा (रवि) 15 जून 24 को हुई भारतीय वायुसेना के पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं सुबेदार दिनेश सिंह बोहरा और गोदावरी बोहरा के सुपुत्र अरविंद ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वायु सेना में अधिकारी बने हैं रविवार को अरविंद के चाचा पूर्व भाजपा जिला मंत्री नवीन बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया इससे पहले उनकी बड़ी बहन कु0मनीषा बोहरा भी भारतीय सेना में अधिकारी हैं जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड 2022 में पहली बार किसी महिला अधिकारी द्वारा पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है । वही
अरविंद के अधिकारी बनने पर लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय,ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक, विनीता फर्त्याल, सुमन लता और रेखा देवी समेत खूनाबोरा-लोहाघाट क्षेत्र के अनेकों जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। नवीन बोहरा ने बताया अरविंद को देश सेवा की प्रेरणा परिवार से ही मिली है उनके दादा अपने दोनों भाईयों समेत देश सेवा कर चुके हैं और चाचा-ताऊ भी सेना में रहे हैं और अभी उनके चचेरे भाई भी सेना में रहकर देश सेवा कर रहे हैं।पासिंग आउट परेड में उनके माता-पिता और बहिन कैप्टन मनीषा बोहरा भी उपस्थित रहे।
अरविंद के पिता सुबेदार दिनेश सिंह बोहरा सेवा निवृत्त होकर यूनियन बैंक की लोहाघाट शाखा में कार्यरत हैं। वहीं अरविंद की शानदार उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र ने खुशी जताई


