Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:खुनाबोरा के अरविंद बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बहन के बाद भाई ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 16, 2024
खुनाबोरा के अरविंद बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बहन के बाद भाई ने किया क्षेत्र का नाम रोशन लोहाघाट क्षेत्र के खूनाबोरा के अरविंद सिंह बोहरा (रवि) 15 जून 24 को हुई भारतीय वायुसेना के पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं सुबेदार दिनेश सिंह बोहरा और गोदावरी बोहरा के सुपुत्र अरविंद ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वायु सेना में अधिकारी बने हैं रविवार को अरविंद के चाचा पूर्व भाजपा जिला मंत्री नवीन बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया इससे पहले उनकी बड़ी बहन कु0मनीषा बोहरा भी भारतीय सेना में अधिकारी हैं जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड 2022 में पहली बार किसी महिला अधिकारी द्वारा पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है । वही अरविंद के अधिकारी बनने पर लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय,ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक, विनीता फर्त्याल, सुमन लता और रेखा देवी समेत खूनाबोरा-लोहाघाट क्षेत्र के अनेकों जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। नवीन बोहरा ने बताया अरविंद को देश सेवा की प्रेरणा परिवार से ही मिली है उनके दादा अपने दोनों भाईयों समेत देश सेवा कर चुके हैं और चाचा-ताऊ भी सेना में रहे हैं और अभी उनके चचेरे भाई भी सेना में रहकर देश सेवा कर रहे हैं।पासिंग आउट परेड में उनके माता-पिता और बहिन कैप्टन मनीषा बोहरा भी उपस्थित रहे। अरविंद के पिता सुबेदार दिनेश सिंह बोहरा सेवा निवृत्त होकर यूनियन बैंक की लोहाघाट शाखा में कार्यरत हैं। वहीं अरविंद की शानदार उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र ने खुशी जताई

जरूरी खबरें