रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा पुलिस ने कुछ ही घण्टो मे मंदिर मे हुई चोरी का किया खुलासा अभियुक्त को चोरी के कलश के साथ किया गिरफ्तार
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
बनबसा पुलिस ने कुछ ही घण्टो मे मंदिर मे हुई चोरी का किया खुलासा अभियुक्त को चोरी के कलश के साथ किया गिरफ्तार
दिनांक 17 नवंबर को शंकर दत्त कापडी पुत्र इन्द्र दत्त कापडी निवासी ग्राम-देशीफार्म चन्दनी थाना-बनबसा द्वारा थाना बनबसा में मुकदमा FIR NO-109/2025 धारा 305(डी) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । तहरीर मे शंकर दत्त कापड़ी द्वारा ग्राम देशीफार्म में स्थित माता पूर्णागिरी मंदिर से कलश व दानपात्र चोरी होने की शिकायत की थी । थाना बनबसा पुलिस द्वारा तत्काल उक्त मामले में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी एस0पी अजय गणपति और वन्दना वर्मा क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर, के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र कोरंगा द्वारा अज्ञात चोर की गिरफ्तारी और चोरी गए माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कि गयी, जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18 नवंबर को अभियुक्त देबू मण्डल पुत्र विकास मण्डल निवासी – वार्ड नं0-05, नई बस्ती, बनबसा, जनपद चम्पावत को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर मंदिर से चोरी किए गये एक कलश (तांबा धातु ) बरामद किया गया । अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।पुलिस टीम मे उ0नि0 अरविन्द कुमार,कानि0 उमेश प्रसाद, हेड का0 भुवन भट्ट शामिल रहे।