Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:धरगड़ा तोक में तेंदुए के हमले के बाद बाराकोट में बैठक, जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 11, 2025

धरगड़ा तोक में तेंदुए के हमले के बाद बाराकोट में बैठक, जागरूकता अभियान चलाने का निर्णयबाराकोट (चम्पावत), 11 दिसंबर 2025।विकास खंड बाराकोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत च्यूरानी के धरगड़ा तोक में तेंदुए के हमले की घटना और जिलाधिकारी महोदय चम्पावत द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आज खंड विकास अधिकारी सुश्री मोनिका पाल की अध्यक्षता में जनपतिनिधियों एवं ग्रामीणो के अनुरोध पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियो, ग्रामीणो, वन विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने घटना को लेकर गहरी चिंता और भय व्यक्त किया। इस पर वन विभाग ने सुरक्षा एवं निगरानी से संबंधित अपनी कार्ययोजना जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की।बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि विकास खंड स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहतग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।विद्यालयों में बच्चों को आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। सुनील कुमार एस0डी0ओ0 द्वारा सुबह और शाम अनावश्यक रूप से अकेले घर से बाहर न निकलने तथा आवश्यकता होने पर समूह में सुरक्षा हेतु लाठी/बचाव सामाग्री आदि लेकर चलने की सलाह दी गयी।वन एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे के बाद तथा सुबह मोबाइल वैन से एनाउंसमेंट कर जागरूकता का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है।धरगड़ा तोक की घटना के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी सुश्री मोनिका पाल द्वारा सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री शंकर सिंह बोहरा को गृह अध्ययन हेतु भेजा गया।तेंदुए के हमले में मृतक स्व. श्री देव सिंह अधिकारी की पत्नी श्रीमती उषा देवी को विधवा पेंशन दिलाने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।साथ ही जिला संस्था इकाई चम्पावत द्वारा मृतक के दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने के लिए भी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।बैठक में जनप्रतिनिधियो में दरबान सिह मेहता ज्येष्ठ उप प्रमुख, गंगा दत्त पन्त ग्राम प्रधान छुलापें, नारायण सिह ग्राम प्रधान बन्तोली, निर्मल नाथ ग्राम प्रधान बिसराडी ,ग्राम प्रधान चंचल सामन्त पुनियाल सुश्री मोनिका पाल, खण्ड विकास अधिकारी, सुनील कुमार एस0डी0ओ0 रेजर लोहाघाट, नवीन चन्द्र भट् पुलिस विभाग, जाकिर हुसैन सहायक खण्ड विकास अधिकारी, भुवन पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गणेश गरिया, ग्राम विकास अधिकारी,कु0 रीता ग्राम विकास अधिकारी आदि विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें