Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

डीएम ने विकासखंड बाराकोट का निरीक्षण कर भूमि एवं भवनों के प्रभावी उपयोग के दिए निर्देश

जनसंख्या शिक्षा के मंच तक चंपावत का चमकता कारवाँ चला देहरादून।शिक्षक उपाध्याय के नेतृत्व में एनपीईपी की टीम

बाराकोट:सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम बना जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम।

चंपावत:नया ट्रांसफार्मर स्थापित व 15 नए पोलों की स्थापना, ग्रामीणों को मिली निर्बाध बिजली आपूर्ति से राहत

लोहाघाट:पूर्व ग्राम प्रधान तड़ाग़ परिवार सहित कांग्रेस में हुए शामिल विधायक ने किया स्वागत।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट:चुयरानी मे पिंजड़े में कैद हुआ हमलावर गुलदार लोगों ने ली राहत की सांस।

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 17, 2025

चुयरानी मे पिंजड़े में कैद हुआ हमलावर गुलदार लोगों ने ली राहत की सांस।आखिर चंपावत जिले के बाराकोट के चुयरानी में आतंक का पर्याय बन चुका हमलावर गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया । गुलदार के कैद होने से जनता व वन विभाग ने राहत की सांस ली। कुछ दिन पूर्व गुलदार के द्वारा चुयरानी गांव की एक महिला पर घर के पास हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था तथा जमरेड़ी में भी एक महिला पर हमले का प्रयास किया गया था। गुलदार के आतंक को देखते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपेंद्र अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की मांग की गई थी। गुलदार के बढ़ते खतरे को देख काली कुमाऊं रेंज के रेंजर राजेश जोशी के दिशा निर्देश पर गांव में तीन दिन पूर्व पिंजड़ा लगाया गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र अधिकारी ने बताया आज सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनी तो जाकर देखा तो एक गुलदार पिजड़े में फंसा हुआ है। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर रेंजर राजेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे में फंसे गुलदार को कब्जे में लिया। रेंजर राजेश जोशी व फॉरेस्टर प्रकाश नाथ गोस्वामी ने बताया पिजड़े में फंसे गुलदार की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गुलजार को रेस्क्यू सेंटर छोड़ा जाएगा।गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्र वसुनी राहत की सांस ली और वन विभाग को धन्यवाद दिया। मालूम हो आजकल क्षेत्र में गुलदार का काफी ज्यादा आतंक बढ़ चुका है अभी भी कई गुलदार क्षेत्र में घूम रहे हैं। अभी भी लोहाघाट के मंगोली का आदमखोर गुलदार बन विभाग के पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। जिस कारण क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

जरूरी खबरें