: बाराकोट के दंपति को मध्य प्रदेश में डॉक्टरेट की उपाधि से किया गया सम्मानित क्षेत्र वासियों ने जताई खुशी

बाराकोट के दंपति को मध्य प्रदेश में डॉक्टरेट की उपाधि से किया गया सम्मानित क्षेत्र वासियों ने जताई खुशी
24 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ मथुरा उत्तर प्रदेश के द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कराए गए राष्ट्रीय स्तर के "विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान" की डॉक्टरेट की मानक उपाधि के कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों के 47 लोगों को डाक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया ।जिसमें उत्तराखंड के सबसे अधिक 5 विद्वान लोगों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।
जिसमें मूल रूप से बाराकोट (चम्पावत) निवासी तथा वर्तमान में हल्द्वानी (नैनीताल) के राजेन्द्र प्रसाद आर्य एवम उनकी धर्म पत्नी श्रीमती बचीनाथ रैसवाल को भी इस सम्मान से नवाजा गया । वही बाराकोट क्षेत्र के लोगों ने कहा
"विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान" को राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त करने पर हम सभी अपने आप को गौरांवित महसूस करते हैं। तथा राजेंद्र प्रसाद आर्य एवं उनकी धर्मपत्नी को शुभकामनाएं देते हैं जिन्होंने बाराकोट व चंपावत जिले का नाम रोशन किया है सम्मान समारोह में श्री देवेन्द्र कुमार जैन न्यायधीश मध्य प्रदेश सरकार, श्री विष्णुकांत कनकने
प्रभारी मुख्यमंत्री उदयमान योजना तकनीकी शिक्षा मध्य प्रदेश, श्री डाo इंदु भूषण मिस्रा कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ, सुश्री दीपा मिश्रा जी सुप्रसिद्ध कथा वाचक मथुरा, श्री डाo विश्वनाथ परिग्रही पर्यावरणविद छत्तीसगढ़ आदि विशेषज्ञ सामिल हुए



