Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट:तडाग मे गुलदार व भालू का खतरा। गांव में लड़ते-लड़ते पहुंचे दो गुलदार ग्रामीणों की वन विभाग से सुरक्षा की

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 28, 2025

तडाग मे गुलदार व भालू का खतरा। गांव में लड़ते-लड़ते पहुंचे दो गुलदार

ग्रामीणों की वन विभाग से सुरक्षा की मांग।

ग्रामीण के घर से गुलदार उठा ले गया बकरी। छात्र-छात्राओं को भी खतरा।चंपावत जिले के विकास खण्ड बाराकोट की ग्राम पंचायत तडाग में गुलदार के साथ-साथ भालू का भी खतरा बढ़ गया है।सुबह शाम गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में काफी दहशत है। शुक्रवार को ग्राम तडाग के पूर्व प्रधान होशियार सिंह बोहरा ने बताया कि आज सुबह उन्होंने दो गुलदारों को लड़ते हुए गांव में ही देखा। ग्रामीणों ने काफी हल्ला गुल्ला कर व बम पटाखे फोड़ कर गुलदारो को वहा से भगाया ।लेकिन गुलदार कुछ दूर जाकर बैठ गए। पूर्व प्रधान होशियार से बोरा ने बताया गुलदार के अलावा क्षेत्र में भालू का खतरा भी बना हुआ है जानवरों के लिए चारा पत्ता लाने जंगल गई महिलाओं को वहा एक विशालकाय भालू नजर आया इसके बाद महिलाएं चिल्लाती हुई वापस गांव आ गई। पूर्व प्रधान ने बताया उनके काली कुमाऊं रेंज के बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी से इस मामले वार्ता की गई बन दरोगा के द्वारा बताया कि वन पंचायत व प्रधान की संयुक्त प्रार्थना पत्र को वह वन विभाग कार्यालय चंपावत भेजेंगे पिंजरा लगाने की अनुमति मिलने के बाद ही पिंजरा लगाया जाएगा ।पूर्व प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों व महिलाओ को जंगल जाने में खतरा पैदा हो गया है इसके अलावा गल्ला गांव के छात्रों को जूनियर हाई स्कूल कालाकोट में है आने जाने में डर का माहौल बना हुआ है। पूर्व प्रधानने बताया चार दिन पूर्व ग्रामीण भुपाल सिंह के घर के अंदर से गुलदार द्वारा बकरी को अपना निवाला लिया गया था। पूर्व प्रधान होशियार सिंह बोरा, सरपंच उम्मेद सिंह, प्रधान दीपक सिंह , जगत सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,कमल सिंह, मोहन सिंह, बच्ची देवी ,पूर्व सरपंच भैरवी देवी ,केदार सिंह, देव सिंह व समस्त ग्रामीणों ने वन विभाग को प्रशासन से जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार व भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

जरूरी खबरें