Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 24, 2025

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।आज बुधवार 24 दिसंबर को उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात स्व 0इंद्रमणि बड़ौनी जयंती को लोहाघाट के विभिन्न विद्यालतो में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया।

लोहाघाट के पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट की अध्यक्षता में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जयंती को काफी धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस दौरान विद्यालय के छात्रों के द्वारा कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित कई रंगारंग कार्यक्रमो की बेहतर प्रस्तुति दी गई। जिसमें छात्रों के द्वारा ढोल दमाऊ के साथ स्थानीय छोलियां नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई ।विद्यालय के विज्ञान शिक्षक प्रमोद चंद्र पाटनी के द्वारा स्वर्गीय बडोनी के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक छात्रों को जानकारी दी।साथ ही विद्यालय के विद्वान प्रधानाचार्य द्वारा आज के दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा छात्रों को अपनी कला संस्कृति एवं परिवेश से जोड़ने तथा इनके संचालन एवं संवर्धन की अपील की। कार्यक्रम में कुमाऊनी एकल गायन समूह गान एवं वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विजय कुमार का रहा। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक हेमचंद्र पांडे ,नवीन चंद्र पांडे, श्रीमती तनुजा राय, श्रीमती मोनिका सिंह, हरिहर भट्ट, विजय कुमार सिंह, राजेंद्र गिरी ,दीपक भट्ट ,राजू शंकर जोशी, श्रीमती दीक्षा तिवारी, हेमा जोशी, ज्योत्सना ,संतोषी बोरा, बसंत जोशी, कैलाश नाथ आदि के द्वारा सहयोग किया गया।पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंतीआज दिनांक 24/12/2025 को पीएम श्री रा०इ०का दिगालीचौड़ में उत्तराखंड के गांधी स्व० इंद्रमणि बडोनी के जन्म दिवस के अवसर पर लोक संस्कृति दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ० सुधाकर जोशी और संचालन शिक्षक बृजेश सिंह ढेक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हीरा भट्ट कौशल म्यूजिक अकादमी के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया और विशिष्ट अतिथि के रूप में एस एम सी अध्यक्ष कमला देवी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरण कमलों में दीप प्रज्वलन और महान आत्मा इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। शिक्षक बृजेश ढेक और सुशील कुमार जोशी द्वारा स्व० इंद्रमणि बडोनी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।तदन्तर विद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित शानदार कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहाड़ों को ठंडो पानी, जय हो नंदा देवी तेरी,,, दियो लागो कैलाश मा,,,, । कनखोड़ी थेड़ी लागी,,,, जैसे नृत्य गीतों को खूब सराहा गया। छात्रा हिमानी के कुमाऊनी गीत गायन पर जोरदार तालियां बजीं। कुमाऊनी पहेली भी छात्रों से पूछी गई और उत्तर बताने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा किरन ने कन्नड नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रा तनूजा, महक, गरिमा, ऐश्वर्या द्वारा शानदार पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रा किरन द्वारा थारू जनजाति की संस्कृति पर आधारित सुंदर झी झीं नृत्यगीत प्रस्तुत किया गया। कौशल म्यूजिक अकादमी के अध्यक्ष अजय कालखुड़िया और उनके शिष्यों द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गए। ध्रुव आदित्य जोशी और कमल ओझा द्वारा क्रमश: शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिनमें उत्तराखंड मेरी मातृभूमि,,, और पार भिड़े की बसन्ती छोरी,,,, सहित एक से बढ़कर एक कुमाऊनी गीत गाए गए । गीतांशी पाण्डेय द्वारा शानदार तबला वादन किया गया, अनिमेष मुरारी द्वारा गिटार, ऑक्टोपैड में शानदार प्रदर्शन किया गया वहीं हृदयांश पाण्डेय ने शानदार गायन प्रस्तुत किया।अन्त में संगीत प्रशिक्षक अजय कलखुड़िया के गीतों ने समस्त छात्र छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० सुधाकर जोशी ने संगीत प्रशिक्षक अजय कलखुड़िया को विगत 6 माह से संचालित संगीत प्रशिक्षण के सम्पन्न होने पर साल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक दीपा बोरा, ज्योति राना, नवीन भट्ट,जगदीश चन्द्र,गार्गी गंगवार, ललिता वर्मा, कमलेश जोशी, भुवन अधिकारी, सुशील कुमार जोशी, कंचन आर्य, नीरज नाथ, गणेश बोरा, सुरेंद्रजीत कौर, नेहा शर्मा, रुचि पाटनी, राहुल पाटनी, वरिष्ठ प्रशासनिक अ० अनुराग लेखक और खिलानंद खोलिया आदि उपस्थित रहे।जूनियर हाई स्कूल फोर्ती में धूमधाम से बना स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का जन्म दिवसआज लोहाघाट के जू0 हा0 फोर्ती में लोक संस्कृति दिवस पर उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता ने स्वर्गीय बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बच्चों को विस्तार से उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान के बारे में बताया। इस अवसर बालिकाओं ने लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। नृत्य में माही पुनेठा, पाश्वी और निकिता , मीना, दिव्या,प्रांजल ने अच्छी प्रस्तुति दी। शीतावकाश पूर्व अंतिम कार्य दिवस पर आज क्रिसमस और नव वर्ष हेतु ग्रीटिंग निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। ग्रीटिंग में हिमानी उपाध्याय प्रथम, पाश्वी सुतेड़ी द्वितीय, निशा बगौली तृतीय तथा चित्र भट्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया आयोजन में इंद्रा आर्या , ओमप्रकाश बगौली, रश्मि उपाध्याय ने निर्णायक की भूमिका में सहयोग किया ।

जरूरी खबरें