Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 24, 2025

स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचनस्व 0डॉ इन्द्रमणी बडोनी के 100वे जन्मदिन के अवसर पर प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता द्वारा नमामि गंगे की पुस्तक का विमोचन राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट के प्रांगण में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के , डॉ ओली , डॉ दिनेश व्यास, डॉ महेश त्रिपाठी,डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ नम्रता दयाल, डॉ दिनेश राम, डॉ धामी जी,व नमामि गंगे की पूरी टीम उपस्थित रही, मंच संचालन डॉ कमलेश शक्टा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नमामि गंगे की नोडल डॉ सुमन पान्डेय् ने नमामि गंगे की पुस्तक के विमोचन में सहयोग के लिए डॉ लता कैड़ा, डॉ आर एस चौहान शोधार्थी नवीन राय, रमेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, छात्र संघ के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी, विवेक पुजारी, मनीष बिष्ट उपस्थित रहे। नमामि गंगे टीम के एनसीसी कैडेट्स व नमामि गंगे कार्यालय देहरादून के पी0 सी0 कापड़ी व पैन्यूली जी का आभार व्यक्त किया। डॉ सुमन पांडे ने बताया नमामि गंगे की यह पुस्तक मेरा नौला मेरा धारा शीर्षक पर आधारित है जिसमें वर्ष भर किये कार्यों की झलकियां प्रस्तुत की गई हैं, लोहाघाट से महर्षि विद्या मंदिर, मल्लिकार्जुन विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, विवेकानंद लोहाघाट, सीमांत मांटेसरी लोहाघाट के बच्चों की स्वरचित कविताएं व उसकी प्रस्तुति इस पुस्तक में विशेष महत्व रखती है।।

जरूरी खबरें