Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:विद्यालय के समायोजन पर भड़के लुवाकोट के ग्रामीणों का शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन।

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 3, 2025

विद्यालय के समायोजन पर भड़के लुवाकोट के ग्रामीणों का शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन।सरकार द्वारा चलाए जा रही क्लस्टर योजना के तहत चंपावत जिले के बाराकोट विकासखंड के रा0 उच्च माध्यमिक विद्यालय लुवाकोट को शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कामाजुला में समायोजन करने पर क्षेत्र के ग्रामीण व अभिभावक भड़क गए। गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया तथा विद्यालय के समायोजन होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व ग्रामीणों ने बताया बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज कामाजुला में समायोजन करने के संबंध में चर्चा की। जिसका समस्त ग्रामीण के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया था। गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने एक आपात बैठक का आयोजन किया और विद्यालय के समायोजन पर कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुवाकोट में बेड़ा बेडवाल, रैगांव लुवाकोट, भनार भगरकोट, पांच पीपल, सुंगर खाल गोदखोला आदि दूरदराज के तोक से बच्चे पढ़ने आते हैं। इनमें से अधिकतर तोको की दूरी समायोजित विद्यालय से 15 किलोमीटर से अधिक है। ग्रामीणों ने कहा विद्यालय जाने में बच्चों को मानसून काल में खराब सड़क व बरसाती नालों का सामना करना पड़ेगा जिससे बच्चों की सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है साथ ही बरसात में सड़क भी बंद रहती है। तथा अभिभावकों में आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा ग्रामीणों ने कहा जिन सुविधाओं के कारण विद्यालय का समायोजन किया जा रहा है वे सभी सुविधाएं इसी विद्यालय में उपलब्ध हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर शासन प्रशासन व शिक्षा विभाग जबरन विद्यालय को समायोजित करता है तो क्षेत्र के समस्त ग्रामीण व अभिभावक उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने में महा सिंह अधिकारी, दान सिंह,अमर सिंह ,बहादुर सिंह, डूंगर सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह ,विमला देवी, चनी देवी, हीरा देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जरूरी खबरें