: बाराकोट:डीएम ने मौन पालक का बड़ाया हौसला एक साल में 2 से 3 लाख तक की कमाई कर लेते हैं पूर्व सैनिक मौन पालक
डीएम ने मौन पालक का बड़ाया हौसला एक साल में 2 से 3 लाख तक की कमाई कर लेते हैं पूर्व सैनिक मौन पालक
डीएम चंपावत नवनीत पांडे जिला उद्यान अधिकारी टी एन पांडे के विशेष अनुरोध पर एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के साथ बाराकोट के मौन पालक पूर्व सैनिक सोनू अधिकारी के वहा पहुंचे डीएम ने पूर्व सैनिक द्वारा किए जा रहे मोन पालन कार्य को देखा पूर्व सैनिक के द्वारा बिगत दिनों में उद्यान विभाग के सहयोग से मौन पालन हेतु एक बक्से से लगभग 50 बक्से तक का लक्ष्य पूरा किया है जो पूरे बाराकोट क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिला अधिकारी खुद उनके निवास स्थान पर पहुंचे और पूर्व सैनिक की इस मेहनत को देखकर काफी काफी काफी खुश नजर आए डीएम के द्वारा पूर्व सैनिक के द्वारा मौन पालन क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की सराहना की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया
पूर्व सैनिक सोनू अधिकारी ने डीएम को बताया कि सेवा से रिटायरमेंट होने के बाद उन्होंने यह कार्य पिछले 2 वर्ष पहले शुरू किया था जिसमें उद्यान विभाग ने उन्हें काफी सहायता प्रदान की सोनू अधिकारी ने बताया मोन पालन से वह अपनी अच्छी आमदनी कर लेते हैं बाजार में 800 ₹900 में एक बोतल दी जाती है प्रतिवर्ष उनके द्वारा दो से तीन लाख रुपए का शहद बेचा जाता है अधिकारी ने कहा बेरोजगार युवकों को यह कार्य करना चाहिए जिससे कि वह अपनी गुजर बसर कर सके वहीं डीएम नवनीत पांडे ने जिला उद्यान अधिकारी को पूर्व सैनिक को मौन पालन के क्षेत्र में और अधिक सुविधाएं व सहायता देने तथा अधिक से अधिक लोगों को मौन पालन से जोड़ने के निर्देश दिए वही जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उनके इस कार्य की बड़ी सराहना की गई और कहा कि जो भी आवश्यक सामग्री उद्यान विभाग मैं उपलब्ध होगी वह उन्हें तुरंत मुहैया कराई जाएगी जिससे कि अधिक से अधिक लोग मौन पालन हेतु अधिकारी से प्रशिक्षण ले सके
व अपनी आजीविका चला सके उपस्थित लोगों में एसडीएम रिंकु बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे,प्रभारी उद्यान सुनील नाथ गोस्वामी , प्रकाश नाथ गोस्वामी ,लक्ष्मण नाथ गोस्वामी विजय नाथ गोस्वामी, मदन मोहन पंत ,विदुर सिंह राणा उपस्थित थे


