रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:गुलदार के आतंक से बाराकोट के 8 आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित।
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
गुलदार के आतंक से बाराकोट के 8 आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित।
बाराकोट।चंपावत जिले के बाराकोट के धरगड़ा में 9 दिसंबर को गुलदार के द्वारा एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया था।जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।गुलदार के आतंक व नोनिहालों की सुरक्षा को देखते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपावत के द्वारा बाराकोट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र चूंयरानी, ओखलंज पुनई ,मिर्तोली, अमोडा ,मयू, पत्यूड़ा में अवकाश घोषित किया गया है।ताकि नौनिहालों की सुरक्षा बनी रहे और किसी प्रकार की जनहानि ना हो। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है ग्राम प्रधान चुयरानी तथा संबंधित राजस्व उप निरीक्षक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए यह आदेश घोषित किया है ।उन्होंने कहा लोकहित को ध्यान में रखते हुए स्थिति सामान्य होने तक इन आंगनवाड़ी केंद्रों में नोनिहालों की सुरक्षा को लेकर अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं।