रिपोर्ट: जगदीश जोशी (बाराकोट) : बाराकोट:दियारतोली मे जनता दरबार का आयोजन अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
Laxman Singh Bisht
Thu, Nov 27, 2025
दियारतोली मे जनता दरबार का आयोजन अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट के ग्राम पंचायत दियारतोली में जनता दरबार का कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 27 नवंबर को प्राइमरी पाठशाला दियारतोली में किया गया। जनता दरबार में ग्रामवासी समेत ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जनता की समस्याओं को विभागों के माध्यम से रखी गई। जिसमें जनता की मुख्य मांग में मकान, पानी ,रास्ता व विधवा पेंशन के संबंध विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया गया। जनता दरबार में खंड विकास अधिकारी बाराकोट मोनिका पाल के नेतृत्व में कृषि विभाग, पशुपालन, विभाग ,ग्राम विकास विभाग, पंचायत विभाग ,खाद्य विभाग स्वयं सहायता समूह के अधिकारी मौजूद रहे । जनता दरबार प्रधान राजकुमार की अध्यक्षता तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य हरगोविंद सिंह के संचालन में किया गया ।जिसमें क्षेत्र की पेय जल संबंधी व ग्राम पंचायत के रास्ते ,विद्यालय भवन की अत्यंत जर्जर हालत की जानकारी खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल के समक्ष रखी गई । खंड विकास अधिकारी ने ने विधवा पेंशन का प्रावधान समाज कल्याण के माध्यम से पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण के बारे में जानकारी ली। क्षेत्र पंचायत सदस्य हरगोविंद मेहता, प्रधान राजकुमार ,पूर्व प्रधान दान सिंह, देव सिंह, राकेश कुमार ,शंकर कुमार ,दीपा देवी ,श्यामलाल, निर्मला देवी, राजेंद्र सिंह आदि लोगों ने समस्त विभागों से अपनी समस्याएं साझा की। खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।