रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:लक्षिका और सृष्टि का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

लक्षिका और सृष्टि का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनसरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट की दो होनहार छात्रा सृष्टि कोहली व लक्षिका वर्मा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत के लिए हुआ है, दोनों होनहार छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रबन्धक नन्दाबल्लभ बगौली , कोषाध्यक्ष संजय वर्मा अध्यक्ष दीवान नाथ , प्रधानाचार्य निर्मल सिंह चौधरी, आचार्य राजेन्द्र पाटनी, प्रकाश जोशी, बेनी प्रसाद, कमला जोशी ,रीतिका, हेमा व खीमा जोशी ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।