Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।8 अक्टूबर 2025 को बाराकोट क्षेत्र में स्कूल जाने के दौरान एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास व छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई थी। मामले में लोहाघाट पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ पोक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।जिसकी जांच जारी है। वहीं मंगलवार को पीड़िता की मां ने अपनी बेटी को खतरा बताते हुए पीड़िता की सुरक्षा की मांग करते हुए जिला अधिकारी चंपावत को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में कहा गया है 10 अक्टूबर को लोहाघाट थाना पुलिस की महिला दरोगा के द्वारा 183 बीएनएस के बयान दर्ज करने हेतु पीड़िता व उसकी मां को चंपावत न्यायालय में लाया गया जहां से उन्हें बयान दर्ज करने हेतु टनकपुर न्यायालय भेजा गया। बयान दर्ज करने के बाद महिला उप निरीक्षक के द्वारा पीड़िता व उसकी मां को अपने संसाधनों से घर जाने हेतु छोड़ दिया गया तथा पीड़िता व उसकी मां की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दिया गया ।जिससे पीड़िता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है उनकी नाबालिग बेटी बाराकोट के एक विद्यालय में पढ़ती है उसके घर से विद्यालय जाने तक सुनसान रास्ता पड़ता है और इसी मार्ग पर उसके के साथ घटना घटित हुई थी।कहा अभियुक्त गण उनकी बेटी के विद्यालय के पास ही निवास करते हैं तथा काफी दबदबे वाले प्रभावशाली किस्म के लोग हैं ।जिस कारण उनकी बेटी के साथ भविष्य में कोई भी अनहोनी वारदात घटित होने की संभावना बनी हुई है ।घटना से पूर्व भी उक्त अभियुक्तों के द्वारा कई बार पीड़िता का पीछा किया गया था जिसकी सूचना पीड़िता द्वारा अपने अध्यापिका को दी गई थी। पीड़िता की माने जिलाधिकारी से उनकी नाबालिक बेटी की सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि वह निर्भय होकर अपने विद्यालय जा सके। ज्ञापन की एक प्रति पुलिस अधीक्षक चंपावत को भी प्रेषित की गई है।

जरूरी खबरें