रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।चंपावत जिले की ग्राम पंचायत चौड़ा राजपुरा में आज 14 अक्टूबर को युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने के उद्देश्य से श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि चौड़ा राजपुरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र रावत ने रिबन काट कर किया विशिष्ट अतिथि के रूप में चौड़ा राजपुरा के दुग्ध समिति सचिव जगदीश कलोनी शामिल रहे। दोनों अतिथियों के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने तथा नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई तथा प्रतियोगिता के आयोजकों को ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। आयोजक मंडल के द्वारा दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में कुल 13 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
आज का शानदार मुकाबला खूना फुटबॉल क्लब और सफारी 11 जूप के मध्य खेला गया।जिसमे 6-5 से बढ़त बनाकर खूना फुटबॉल क्लब ने जीत हासिल की दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया मैच देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद रहे।आयोजक मंडल में मनोज बोहरा, त्रिभुवन बोहरा, शंकर राणा,श्याम सिंह रावत,पंकज रावत आदि शामिल रहे।