रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट: जर्जर हालत मे देवराड़ी का विद्यालय भवन। दुर्घटनाओं को दे रहा दावत।

जर्जर हालत मे देवराड़ी का विद्यालय भवन। दुर्घटनाओं को दे रहा दावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश के सभी जर्जर विद्यालय भवनो के सर्वे के निर्देश दिए गए है पर उसके बावजूद चंपावत जिले का शिक्षा महकमा सोया हुआ है। बाराकोट ब्लॉक के पूर्व जेस्ट प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया चंपावत जिले के बाराकोट विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराडी के कक्षा कक्ष जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। विद्यालय कक्षा कक्षों की हालत इतनी खराब हैं कि उनकी छत कभी भी गिर सकती हैं और यहा परिसर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए जान लेवा साबित हो सकता हैं। विद्यालय के एक कक्षा कक्ष की हालत पूरी तरह खराब हो चुकी है जिसमें उसकी छत पूरी तरह झुक चुकी हैं। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बगौली ने कहा जल्द से जल्द विभाग और प्रशासन इसका संज्ञान ले और किसी अनहोनी का इंतजार ना करे। कहां अगर विद्यालय के छात्रों के साथ कोई हादसा होता है उसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।