Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग पर बाराकोट में ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 10, 2025

आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग पर बाराकोट में ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।

जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने समस्या के जल्द समाधान की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन।

आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए लगाएंगे पिंजरे में रखें शिकार को चट कर, गुलदार बन कर्मियों की आंखों में धूल झोंक गयाबाराकोट के च्युरानी ग्राम सभा के धरंगडा तोक में 9 दिसंबर 2025 की प्रातः गुलदार द्वारा देव सिंह अधिकारी की हत्या के बाद आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए बन कर्मियों द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया दुर्भाग्य कहें या बनकर्मियों की लापरवाही गुलदार पिंजरे में रखें शिकार (कुत्ते) को खाकर आराम से पिंजरे से बाहर आ गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने कहा लगातार क्षेत्र में दिख रहे गुलदार के कारण ग्रामीण का जनजीवन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। बच्चे स्कूल,मजदूर पर किसान खेत पर तो महिलाएं पालतू मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए जंगल जाने में डर रही हैं। घटना के विरोध में आज बुधवार को जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बाराकोट बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए या तो ऐसा पिंजरा लगाया जाए जो चालू हालत में हो और सरकार ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने के आदेश जारी करने चाहिए ताकि सभी ग्रामीण भय मुक्त वातावरण में अपने रोजमर्रा के कार्य करते हुए अपने जीवन का निर्वहन कर सकें। वही मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने समस्या के समाधान की मांग करते हुए जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन दिया।प्रदर्शन करने वालों में गोविंद लाल वर्मा,उमेश चंद्र जोशी, हिमांशु जोशी,अशोक जोशी, विनोद जोशी, धन सिंह अधिकारी, शुभम गुरंग, शुभम नाथ, भोला प्रसाद,राजेश जोशी, नमन जोशी, पप्पू अधिकारी, शंकर जोशी, योगेश लाल वर्मा, दीपक जोशी, बबलू नाथ आदि मौजूद थे।

जरूरी खबरें