Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 बाराकोट : बाराकोट: अतिथि शिक्षक की मेहनत लाई रंग विद्यालय का रिजल्ट रहा सत प्रतिशत ।

Laxman Singh Bisht

Sun, May 11, 2025

अंग्रेजी के अलावा अन्य विषयों को पढ़ाकर सवार रहे हैं बच्चों का भविष्य:दरबान कुमार।चंपावत जिले के विकास खण्ड बाराकोट के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुवाकोट के अंग्रेजी के अतिथि शिक्षक दरबान कुमार ने छात्रों को अंग्रेजी के अलावा सभी विषयों को पढ़ाकर विद्यालय का परीक्षा फल सत प्रतिशत दिया है। वर्ष 2022 मे दरबान कुमार की अंग्रेजी विषय मे अतिथि शिक्षक के रूप में विद्यालय में तैनाती हुई थी। क्षेत्र के अभिभावकों ने कहा जहां एक और उत्तराखंड सरकार अतिथि शिक्षकों के हित को अनदेखा कर रही है ।वही दूसरी ओर अतिथि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शिक्षक दरबान कुमार है जो पिछले तीन वर्षों से रा0उच्च0 माध्यमिक विद्यालय लुवाकोट मे छात्रों को अंग्रेजी विषय पढाकर अपनी सेवा दे रहे हैं। अभिभावको ने बताया विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2022 से ही इन्होंने अंग्रेजी के अतिरिक्त छात्रों को अन्य विषयों को भी पढ़ाना शुरू किया और उनकी मेहनत रंग लाई। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परीक्षा फल सत प्रतिशत रहा।वर्ष 2022 से विद्यालय का रिकॉर्ड इस प्रकार है 2022-23 में अंग्रेजी व गणित में 100% /2023/ 24 में अंग्रेजी गणित व सामान्य विज्ञान में 100%/ 2024/25 में अंग्रेजी गणित में 100% रहा । क्षेत्र के अभिभावकों ने कहा उत्तराखंड सरकार ने ऐसे शिक्षकों का मनोबल को बढ़ाने के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।जिससे कि शिक्षकों का मनोबल बड़े और बच्चों का भविष्य सवरे। अतिथि शिक्षक दरबान कुमार का कहना है बच्चों की सफलता ही उनका पुरस्कार है।क्षेत्र की जनता द्वारा अतिथि शिक्षक दरबान कुमार को उनके सकारात्मक प्रयासों के लिए बधाई दी है।बधाई देने में मनोज सिंह अधिकारी, प्रकाश सिंह ,त्रिलोक सिंह ,चन्नी देवी ,नीरू देवी, पूजा अधिकारी सहित कई अभिभावक शामिल रहे।

जरूरी खबरें