रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट :एनपीआरसी वल्सों में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
..बाराकोट एनपीआरसी वल्सों में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
वल्सों (एन.पी.आर.सी.) क्षेत्र के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान तहत बाराकोट ब्लॉक की विद्यालय प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शनिवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चामी में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी राजेश चन्द्र जोशी, मुख्य संदर्भ व्यक्ति श्रीमती गीता मुरारी और ऋतेश कुमार वर्मा ने एस.एम.सी. के गठन, भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं—निःशुल्क गणवेश, किताबें, जूते, बैग, एस्कॉर्ट सुविधा, दिव्यांग व अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, पीएम पोषण योजना, साईकिल योजना, करियर गाइडेंस, एडोलसेंट कार्यक्रम, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कौशल तथा विद्यालयों को मिलने वाले अनुदानों—के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान, बालिका शिक्षा, प्रतिभा दिवस, लैंगिक समानता, साइबर सुरक्षा, विद्यालय विकास योजना, सामाजिक समन्वय, नामांकन एवं बच्चों के ठहराव बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।
प्रशिक्षण में समुदाय की भागीदारी और सहयोग पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में कुल पांच विद्यालयों की एस.एम.सी. के सदस्य तथा प्रधानाध्यापकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।