रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के दो छात्र/छात्राओं का सुपर हंड्रेड के लिए चयन।जिले से कुल 8 छात्रों का चयन

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के दो छात्र/छात्राओं का सुपर हंड्रेड के लिए चयन।जिले से कुल 8 छात्रों का हुआ चयनअटल उत्कृष्ट विद्यालय बाराकोट के दो छात्र छात्राओं का चयन सुपर 100 के लिए हुआ है । विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष ओली ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय की कुमारी सौम्या अधिकारी और ललित बिष्ट का सुपर हंड्रेड के लिए चयन हुआ जिसके तहत इन छात्रों को निःशुल्क आईआईटी और नीट की कोचिंग देहरादून में दी जाएगी। प्रधानाचार्य ओली ने कहा बाराकोट ब्लॉक से केवल दो विद्यार्थी ही चयनित हुए है जो अटल उत्कर्ष रा0 इंटर कॉलेज बाराकोट के हैं कहा जिले से कुल 8 छात्रों का चयन सुपर हंड्रेड के लिए हुआ है। दोनों छात्रों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य आशीष ओली ,सरवन सिंह, पिंकी आर्या, पूनम भट्ट, गीता सांगुडी, मीना गोस्वामी,किरन, माधवानंद जोशी, विनोद कुमार सिंह, ममता बोहरा, सुमन मेहता व अभिभावकों ने शुभकामनाएं दी है।