रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:विद्यालय के समायोजन को लेकर चूला गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश आंदोलन की दी चेतावनी।

क्लस्टर योजना का ग्रामीणों ने किया विरोध ।चंपावत जिले के बाराकोट विकासखंड की दूरस्थ चूला गांव ग्राम पंचायत में सरकार के द्वारा चलाई जा रही कलस्टर समायोजन योजना के तहत बुधवार को शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रामीणों के साथ चर्चा करने एवं ग्रामीणों के सुझाव लेने हेतु बैठक की गई।जिसमें विद्यालय को अन्यत्र समायोजन होने पर ग्रामीण व अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। अभिभावकों ने कहा क्लस्टर योजना के तहत विद्यालय का अन्यत्र समायोजन होने पर क्षेत्र के बच्चों को मानसून काल मे विषम भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा । अन्यत्र विद्यालय जाने में कच्ची सड़क व गाड़ गधरों, नालों का सामना करने के साथ-साथ मानसून काल में सड़क आवागमन बाधित रहता है व भूस्खलन की संभावना बनी रहती है जिस कारण बच्चों की सुरक्षा को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। ग्रामीणों ने इस स्थिति को अधिकारियों के सामने रखते हुए विद्यालय को अन्यत्र समायोजन करने में गहरी नाराजगी जताई। बताया विद्यालय में अध्यापन हेतु नजदीकी गांव के अलावा जिला अल्मोड़ा के बालीखेत ग्राम से भी बच्चे पढ़ने हेतु विद्यालय में आते हैं । अभिभावक संघ के अध्यक्ष देव जोशी के द्वारा विद्यालय के समायोजन का कड़ा विरोध जताया गया तथा चेतावनी देते हुए कहा अगर विभाग के द्वारा विद्यालय को जबरन अन्यत्र समायोजित किया गया तो समस्त क्षेत्रवासी व अभिभावक शासन के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। इस दौरान अध्यक्ष अभिभावक संघ देव जोशी ,गणेश राय ,महेश राय ,कैलाश राय ,पुष्पा देवी ,गोपाल दत्त ,जगदीश सिंह , जोतसिंह ,गणेश जोशी ,माधवी देवी, मुन्नी देवी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।