रिपोर्ट: जगदीश जोशी : बाराकोट:पत्नी ने लापता पति को ढूंढने की पुलिस से लगाई गुहार। 4 नवंबर से लापता है पति।
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
पत्नी ने लापता पति को ढूंढने की पुलिस से लगाई गुहार। 4 नवंबर से लापता है पति।
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के काकड़ गाव निवासी जगदीश सिंह अधिकारी पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी बीते 4 नवंबर से लापता है। परिजनों के द्वारा जगदीश सिंह की हर जगह तलाश कर ली गई पर कोई सुराग नहीं मिला। लापता जगदीश की पत्नी रेनू अधिकारी ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है तहरीर में बताया 4 नवंबर 2025 को उनके पति जगदीश सिंह अधिकारी ( 42) घर से नौकरी करने की बात कह कर गुजरात को निकले थे पर वह गुजरात नहीं पहुंच पाए। रेनू अधिकारी ने बताया गुजरात में रहने वाले अपने रिश्तेदारों व करीबियों से पूछताछ के बाद भी इनका कोई पता नहीं चल पा रहा है । और मोबाइल के दोनों नंबर स्विच ऑफ हैं। कहा उनके पति ब्राउन शर्ट,लाल पेंट व जैकेट पहने हुए हैं इनके पास एक नीले रंग का भी बैग है , कहा उनके पति का मोबाइल नंबर 9286239919, 8758264815 है। जो ग्राम काकड़ बाराकोट के रहने वाले हैं ।पत्नी रेनू अधिकारी द्वारा लोहाघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस से उनके पति को जल्द ढूंढने की मांग की। साथ ही जनता से भी उनके पति का कुछ सुराग मिलने पर लोहाघाट पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।