: बाराकोट:योगेश ने मात्र तीन दिन मे जुटा डाली लड़ीधुरा मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 25 हज़ार रुपए की सहयोग राशि।

योगेश ने मात्र तीन दिन मे जुटा डाली लड़ीधुरा मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 25 हज़ार रुपए की सहयोग राशि।
चम्पावत जिले के बाराकोट में जन सहयोग से लड़ीधुरा मे निर्मित हो रहे मां भगवती के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बाराकोट निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण सिंह अधिकारी के पौत्र योगेश सिंह अधिकारी द्वारा अपने अथक प्रयास से मात्र तीन दिन में 2लाख 25 हज़ार से अधिक की धनराशि अपने मित्रों, रिश्तेदारों के सहयोग से जुटा कर लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के खाते में जमा कराई गई है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा योगेश सिंह अधिकारी को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओं से भी उनका अनुसरण करते हुए निर्माण कार्य के लिए सहयोग जुटाने का आवाहन किया।
अत्यंत सहज एवं सरल व्यक्तित्व धनी योगेश सिंह अधिकारी टूर एंड ट्रेवल का कार्य करते हैं, उनका कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यों के लिए लगन से कार्य करने की जरूरत होती है, सनातन धर्म की रक्षा, विश्व शांति एवं जनकल्याण के लिए समस्त युवा शक्ति को समाज में व्याप्त अनेक बुराइयों को त्यागते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में पूरी ऊर्जा के साथ सहयोग करना चाहिए तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है तथा हमारी सनातन संस्कृति का भी संरक्षण एवं संवर्धन सहजता से किया जा सकता है।लड़ीधुरा मंदिर संपूर्ण बाराकोट क्षेत्र की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। नागेंद्र जोशी ने बताया इस मंदिर का निर्माण 23 अगस्त 2021 से गतिमान है, जिसमें वर्तमान तक 65 लाख से अधिक की धनराशि व्यय हो चुकी है तथा जन सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की है तथा समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया है

