रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 16, 2025
एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।बुधवार को चंपावत विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा चंपावत के दौरे पर थे। जहां मुख्यमंत्री के द्वारा 115 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। अपने संबोधन में भी मुख्यमंत्री धामी के द्वारा चंपावत में किए गए विकास कार्यों को गिनाया गया। तो वही दूसरी और स्टेशन बाजार में चंपावत में बेस अस्पताल निर्माण ,चंपावत में अलग खेल मैदान ,मंच में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर चंपावत विकास संघर्ष समिति धरने पर बैठी थी। मांगों को लेकर चंपावत विकास संघर्ष समिति का धरना लगातार जारी है।