Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 15, 2025

सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार।

सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए ग्रामीण।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत बगोटी गांव के काकनिया तोक निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी स्वर्गीय पूरन सिंह को कल मंगलवार दोपहर को घास काटने के दौरान एक हरे रंग के सांप ने उनके बाएं हाथ की उंगली में डस लिया। सांप के डसने से रात भर महिला परेशान रही। आज बुधवार सुबह लक्ष्मी देवी का पुत्र ललित सिंह अपनी मां को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के दिशा निर्देश पर फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी के द्वारा महिला का उपचार किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने बताया महिला को सांप काटने का एंटी वेनम दे दिया गया हैमहिला की स्थिति स्थिर है और उनका उपचार किया जा रहा है सांप के डसने से महिला की उंगली में फफोले उठ गए हैं। महिला के पुत्र ललित सिंह ने बताया उनके गांवा के तोक काकनिया में सड़क न होने के कारण वह अपनी मां को 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क मार्ग तक लाए। उन्होंने कहा सड़क न होने से ग्रामीण मरीजों को इसी तरह डोली या अन्य माध्यम से पैदल चल सड़क तक लाते हैं और पैदल मार्ग भी बदहाल हालत में है ।उन्होंने शासन प्रशासन से उनके तोक में सड़क पहुंचाने वह पैदल मार्गों को दुरुस्त करने की मांग की है।

जरूरी खबरें