Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 15, 2025

उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमओ के निर्देश पर पहुंची गांव 20 मरीजो का किया उपचार।

स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी कारणों का पता लगाने में पानी व खाने के लिए गए सैंपल।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के झिरकूनी ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से हुए उल्टी दस्त से गांव के कई ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं।जिनमें से आठ ग्रामीणों को गंभीर हालत में 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के दिशा निर्देश पर फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी व डॉक्टर दीक्षा के द्वारा उपचार किया गया ।चिकित्सा अधीक्षक डॉ विराज राठी ने बताया उल्टी दस्त से पीड़ित 8 मरीजों का उपचार किया जा रहा है फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और हालत खतरे से बाहर है सभी मरीजों पर फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी के द्वारा नजर रखी जा रही है डॉ राठी ने बताया अस्पताल में सुरेश चंद्र जोशी पुत्र भूपाल दत्त जोशी, माधवी देवी पुत्री भूपाल दत्त , माधवी देवी पत्नी मथुरा दत्त ,जगदीश चंद्र पुत्र दुर्गा दत्त ,भागीरथी देवी पत्नी हेतराम जोशी, कपिल जोशी पुत्र विजय जोशी, संदीप जोशी पुत्र हेम प्रकाश जोशी ,सपना जोशी पुत्री दीपक जोशी का उपचार चल रहा है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवीन चंद्र जोशी ने बताया ग्राम सभा में पिछले दो-तीन दिनों से उल्टी दस्त का प्रकोप बना हुआ है 15 से 20 ग्रामीण पीड़ित है जिनमें से आज आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है कहा मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा गांव में भी उपचार किया जा रहा है। वही मामले में सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान ने बताया मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को डॉ मंजीत सिंह के नेतृत्व में गांव में भेजा गया है टीम के द्वारा 20 ग्रामीणों का उपचार किया गया। सीएमओ डॉक्टर चौहान ने बताया टीम के द्वारा पानी व भोजन के सैंपल लिए जाएंगे उस के बाद पता चल पाएगा कि ग्रामीणों को उल्टी दस्त कैसे हुए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी मरीजों पर नजर बनाई गई है। टीम के द्वारा मरीजों की जांच की जा रही है।.

जरूरी खबरें