Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात सीएम धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण

टनकपुर:मुख्यमंत्री के टनकपुर दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई नेता गिरफ्तार

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 16, 2025

युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई।

फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रैक बनाने में जुटे युवा।लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के टाण खेल मैदान में भर्ती की तैयारी कर रहे क्षेत्रीय युवाओं व ग्राम प्रधान डुगरी फर्त्याल ने शासन व प्रशासन से खेल मैदान में भरती की तैयारी कर रहे युवाओं के दौड़ने के लिए रनिंग ट्रैक बनाने तथा उबड़ खाबर फील्ड को ठीक करने की मांग उठाई है। युवाओं ने कहा क्षेत्र के कई युवा भरती की तैयारी कर रहे पर फील्ड की दशा खराब होने के कारण युवाओं को दौड़ने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा प्रतिवर्ष बिसंग क्षेत्र के कई युवा भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों की भर्ती में प्रतिभाग करते हैं और निकलते हैं। युवाओं ने शासन प्रशासन से खेल मैदान मे रनिंग ट्रैक बनाने तथा खेल मैदान के सुधारीकरण की मांग की है ताकि युवाओं को भरती की तैयारी करने में असुविधा न हो ।युवाओ ने कहा दौड़ने के दौरान उबर खाबड़ फिल्ड होने के कारण कई युवा चोटिल हो जाते हैं। ग्राम प्रधान गीता फर्त्याल ने कहा उनके क्षेत्र को युवाओं को फील्ड खराब होने से भरती की तैयारी करने में काफी दिक्कतें होती है तथा उन्हें कई किलोमीटर दूर छमनिया स्टेडियम जाना पड़ता है उन्होंने प्रशासन से फील्ड की दशा सुधारने की मांग की। वहीं युवाओं के द्वारा फ़ावड़ा व कुदाल से फील्ड की दशा सुधारने की कोशिश की जा रही है।इस दौरान आर्यन फर्त्याल ,सागर करायत ,साहिल करायत,वंशमहरा, करन फर्त्याल, मनीष कुमार, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, पियूष करायत , अतुल करायत आदि युवा मौजूद रहे।

जरूरी खबरें