Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: बाराकोट के दीपक गड़कोटी बने चार्टर्ड एकाउंटेंट 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 11, 2024
बाराकोट के दीपक गड़कोटी बने चार्टर्ड एकाउंटेंट विकासखंड बाराकोट के ग्राम सभा रावलगांव के रहने वाले दीपक गड़कोटी पुत्र श्री उर्वा दत्त गडकोटी द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा पास कर डिग्री हासिल की.दीपक की सफलता से संपूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है .सामाजिक कार्यकर्ता एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने बताया कि दीपक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने वाले क्षेत्र के प्रथम युवा है जिन्होंने इस सफलता को पाकर संपूर्ण क्षेत्र को गौरवांवित करते हुए युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है. दीपक अपने परिवार में चार भाई बहनों में सबसे छोटे होने के साथ-साथ बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे जिस कारण उनके द्वारा अपनी शिक्षा दिल्ली जाकर ली और आज चार्टर्ड एकाउंटेंट बनकर क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. दीपक के पिता उर्वा दत्त पूर्व में मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर थे, वर्तमान में कृषि कार्य करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं एवं मां गृहणी है दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपनी दोनों बहनों के साथ बड़े भाई को देते हुए कहा है कि यह सब रिश्ते मित्रों और इष्ट देवता का आशीर्वाद रहा कि हम बड़े संघर्ष के बाद दिल्ली पहुंचकर इस परीक्षा को पास किया है. दीपक की सानदार सफलता पर ग्राम प्रधान शेखर गड़कोटी, राज्य आंदोलनकारी दीपक गड़कोटी, क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ,पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ,ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ,भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा सहित बाराकोट क्षेत्र के समस्त लोगों ने बधाइयां देते हुए खुशी व्यक्ति की है.

जरूरी खबरें