रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट के तेजस अधिकारी बने राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के चैंपियन डीएम ने किया सम्मानित
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 12, 2025
बाराकोट के तेजस अधिकारी बने राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के चैंपियन डीएम ने किया सम्मानित
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, बाराकोट के कक्षा 7 के प्रतिभाशाली छात्र तेजस अधिकारी ने गुरुवार को पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट स्थित डायट में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव (क्विज प्रतियोगिता) में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद चम्पावत का गौरव बढ़ाया।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जिला सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में तेजस को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इसी दौरान जिलाधिकारी ने तेजस के पिता श्री दयाल सिंह अधिकारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।तेजस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देते हुए बताया कि वह बड़े होकर डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं।
उनकी इस प्रतिभा, लगन और लक्ष्य को सभी अधिकारियों ने सराहा।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष ओली सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा अन्य उपस्थित रहे।