Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री के लोहाघाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व रोडवेज कर्मियों ने किया जोरदार स्वागत रोडवेज कर्मियों ने बसों की करी मांग

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 24, 2023
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री का लोहाघाट पहुंचने पर   रोडवेज कर्मियों ने नई बसों की  मांग करी उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास आज चंपावत जिले के दौरे में रहे चंपावत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें तथा उसके बाद लोहाघाट पहुंचे जहां रोडवेज बस स्टेशन लोहाघाट में रोडवेज कर्मियों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया रोडवेज कर्मियों ने एजीएम नरेंद्र गौतम के नेतृत्व में लोहाघाट डिपो में बसों की भारी कमी होने की बात परिवहन मंत्री के सम्मुख रखी तथा डिपो को 20 नई बसें देने का मांग पत्र परिवहन मंत्री को दिया   एजीएम गौतम ने बताया डीपो के बसों के बेड़े में से 22 बसें अपना समय पूरा कर चुकी है तथा 10 बसों को भी को भी किसी प्रकार से चलाया जा रहा है तथा बसों की कमी के चलते कई जगह की सेवा को बंद किया जा चुका है  इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा डीपो को नई बसें देने तथा डिपो कार्यालय का भवन बनाने की मांग परिवहन मंत्री से करी इसके अलावा लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने भी लोहाघाट डिपो को हाईटेक बनाने तथा बसों की समस्या का समाधान करने की मांग परिवहन मंत्री के सम्मुख प्रमुखता से रखी वही परिवहन मंत्री के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि प्रदेश के लिए नई बसें खरीदी जा रही हैं और लोहाघाट डिपो को भी पर्याप्त मात्रा में बसे दी जाएंगी और जिन डिपो के द्वारा अच्छी आय अर्जित करी गई है उनका विशेष ध्यान दिया जाएगा उन्होंने कहा रोडवेज के सभी डिपो को हाईटेक बनाया जा रहा है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में 32 सीटर बसें चलाई जाएंगी बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी परिवहन मंत्री ने कहा चार धाम यात्रा के लिए भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था कर दी गई है ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके इस मौके पर सतीश पांडे, गोविन्द बोहरा, दीपकओली, भैरव दत्त राय,जीवन गहतोड़ी, श्याम ढेक, महेश बोहरा ,मयंक पुनेठा, चंद्रशेखर बगोली,सूरजभान सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें