: लोहाघाट:मानेश्वर में पहाड़ी से टकराई कार बाल-बाल बचा शिक्षक कार के उड़े परखच्चे

मानेश्वर में पहाड़ी से टकराई कार बाल-बाल बचा शिक्षक कार के उड़े परखच्चे
[caption id="attachment_17622" align="alignnone" width="300"]
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे चंपावत से लोहाघाट की ओर आ रही इको स्पोर्ट्स कार संख्या uko4 v 5466मानेश्वर बैंड में अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए कार के एयरबैग खुलने से शिक्षक राजेंद्र गिरी की जान बच गई शिक्षक को मामूली चोटे लगी है जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है वहीं लोगों का कहना है मानेश्वर बाबा की कृपा से इतनी बड़ी दुर्घटना में शिक्षक की जांन बच गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला पहिया व एक्सेल टूटकर सड़क में जा गिरा[/caption]
