: चंपावत :धोन में खाई में गिरी कार दो बच्चों समेत माता-पिता घायल धोन के ग्रामीणों ने एक बार फिर निभाई फरिश्तों की भूमिका

धोन में खाई में गिरी कार दो बच्चों समेत माता-पिता घायल धोन के ग्रामीणों ने एक बार फिर निभाई फरिश्तों की भूमिका
मंगलवार को टनकपुर चंपावत एनएच में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में माता-पिता व उनके दो बच्चे शामिल हैं वहीं दुर्घटना का पता चलता ही धोन के ग्रामीण एक बार फिर फरिश्ते बनकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को खाई से निकालकर चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया है


