: लोहाघाट:पुलिस कर्मियों की कार ने बुलेट को मारी टक्कर होटल स्वामी व पूर्व प्रधान घायल

पुलिस कर्मियों की कार ने बुलेट को मारी टक्कर होटल स्वामी व पूर्व प्रधान घायल
गुरुवार शाम 4:00 के लगभग लोहाघाट घाट एनएच में प्रकाश होटल के स्वामी प्रकाश तिवारी व बापरू के पूर्व ग्राम प्रधान तारा प्रसाद बुलेट मोटरसाइकिल से लोहाघाट की ओर आ रहे थे तभी गुमोद के पास सामने से आ रही मारुति कर संख्या uk04 A B7439 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना में होटल स्वामी प्रकाश तिवारी व पूर्व ग्राम प्रधान तारा प्रसाद घायल हो गए दोनों घायलों को पिथौरागढ़ की ओर जा रहे जगदीश चंद्र के द्वारा अपने वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर बीना मलकानी ने दोनों घायलों का उपचार किया डॉक्टर बीना ने बताया दोनों को काफी चोटे लगी है लेकिन खतरे से बाहर है वहीं होटल स्वामी प्रकाश तिवारी ने बताया कार में पिथौरागढ़ जिले के पुलिसकर्मी सवार थे दुर्घटना के बाद पुलिस कर्मियों के द्वारा उनकी मदद करने के बजाय उन्हें धमकाया गया तथा पुलिस मे होने का रोब दिखाया गया जिसके बाद उनके द्वारा 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई
वहीं सूचना पर लोहाघाट के चीता कर्मी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है प्रकाश तिवारी ने बताया दुर्घटना में उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है तथा कार का टायर फट गया है कुल मिलाकर दुर्घटना में दोनों लोगों की जान बच गई

