रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।
Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 23, 2025
चमोली देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।
चमोली जिले के पोखरी–गोपेश्वर सड़क मार्ग पर देवखाल के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर नीचे खाई में गिर गया।वाहन में चार लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई।घायल को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाल कर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।सभी मृतक और घायल पोखरी के विशालखाल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।