Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट व चंपावत में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज बहनों ने की भाइयों की पूजा।

रीठासाहिब:सीओ ने पुलिस कर्मियों को कराया शस्त्र जोड़ने खोलने का अभ्यास कराई बलवा ड्रिल।पुलिस कर्मियों को फिट रहने क

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : रीठासाहिब:सीओ ने पुलिस कर्मियों को कराया शस्त्र जोड़ने खोलने का अभ्यास कराई बलवा ड्रिल।पुलिस कर्मियों को फिट रहने क

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 23, 2025

.सीओ ने पुलिस कर्मियों को कराया शस्त्र जोड़ने खोलने का अभ्यास कराई बलवा ड्रिल।

पुलिस कर्मियों को फिट रहने की नसीहत ।

सीओ चंपावत ने किया थाना रीठा साहिब का अर्धवार्षिक निरीक्षण ।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर सीओ चंपावत शिवराज सिंह राणा ने 22 अक्टूबर को थाना रीठा साहिब का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान सीओ राणा ने सर्वप्रथम सलामी गार्ड का निरीक्षण कर सभी पुलिस कर्मियों को शस्त्र खोलने-जोड़ने का अभ्यास एवं बलवा ड्रिल कराई । तत्पश्चात समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर उनकी निजी, पारिवारिक तथा विभागीय समस्याओं के संबंध में वार्ता की तथा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा कार्यालय अभिलेख, मैस, बैरक, आपदा उपकरण आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया। सीओ के द्वारा सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आपदा उपकरणों को सुव्यवस्थित रखें,कार्यालय एवं भोजनालय परिसर की नियमित सफाई बनाए रखें,नियमित शस्त्राभ्यास कराया जाए,लावारिस माल/वाहनों का निस्तारण शीघ्र कराएं,आमजन को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930, पोस्को एक्ट एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। सीओ शिवराज सिंह राणा ने थाना रीठा साहिब में नियुक्त विवेचकों की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों, पंचायतनामा, सम्मन/वारंट/नोटिस, आईटी एक्ट, ई-बिटबुक, ई-सम्मन, नेटग्रीड आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए कि किसी भी विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने एवं सभी मामलों का शीघ्र विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा पुलिसकर्मियों को हमेशा फिट रहने के निर्देश दिए।

इसके अलावा रीठा साहिब क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। सीओ शिवराज सिंह राणा ने उपस्थित जनता को आस्वस्त किया कि चंपावत पुलिस हमेशा उनकी सेवा व सुरक्षा के लिए तैयार खड़ी है। इस दौरान थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें