रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चमोली:शिक्षक ने मंच में शिक्षा मंत्री के सामने खोली विभाग की पोल रिपोर्ट“Take it seriously मंत्री जी वायरल

शिक्षक ने मंच में शिक्षा मंत्री के सामने खोली विभाग की पोल रिपोर्ट“Take it seriously मंत्री जी वायरल
सवाल पर बगले झांकते नजर आए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत।
मामला चमोली जनपद का है जहाँ आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम उस समय सुर्खियों में आ गया जब एक शिक्षक ने मंच से शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सरकार की हकीकत से रूबरू करा डाला । मामला प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में हो रही देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी से जुड़ा था।कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक ने खुले मंच से व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा मंत्री जी मामले को गंभीरता से लीजिए, “Take it seriously मंत्री जी, वरना लोग आपको गंभीरता से नहीं लेंगे।” शिक्षक का यह बयान सुनकर मंच और पंडाल में सन्नाटा छा गया शिक्षक ने यह भी कहा कि वर्षों से प्रमोशन के लिए योग्य शिक्षक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही प्रक्रिया पारदर्शी। शिक्षक ने मंच से यह भी कहा कि वह डरते नहीं, इसलिए अपना नाम और पहचान भी खुद ही सार्वजनिक कर रहे हैं ताकि कोई यह न कहे कि वह छुप कर बोल गए।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर शिक्षा विभाग की अनदेखी कब तक । शिक्षक के बेबाक बयान पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शिक्षक को समझाते नजर आए। हालांकि अन्य शिक्षकों के द्वारा शिक्षक को चुप करने का प्रयास किया गया लेकिन शिक्षक ने अपनी बात को पूरी बाकी से खुले मंच पर रखा।