रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:सिन्याड़ी के पास भीषण सड़क हादसा पिकअप और कार में जबरदस्त टक्कर । बाल बाल बचे कार सवार।

सिन्याड़ी के पास भीषण सड़क हादसा पिकअप और कार में जबरदस्त टक्कर ।
बाल बाल बचे कार सवार।टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार दोपहर को चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहे पिकअप संख्या UP20 AT 5093 और खटीमा से चंपावत की ओर आ रही किया कार U K 06 BF 2024 के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए उन्हें मामूली चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक आज बारिश होने के चलते सड़क में कोहरा लगा हुआ जिस वजह से यह दुर्घटना होने की आशंका है। सूचना पर चलथी चौकी प्रभारी निर्मल अटवाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेने के साथ घायलों का हाल-चाल जाना। चौकी प्रभारी ने बताया कार सवार सभी लोग सुरक्षित है । वही लोगों ने कहा हादसा काफी भयंकर था पर भगवान की कृपा से लोगों की जान बच गई।