Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:अमोड़ी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 14, 2025

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़रजनपद में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम चंपावत अनुराग आर्य के निर्देश पर तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में अमोडी क्षेत्र में ग्राम विकास विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से मौके पर बनी तीन कच्ची दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।कार्रवाई के उपरान्त अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को ग्राम विकास विभाग के प्रतिनिधि जिला परियोजना प्रबंधक, रीप (REAP) को विधिवत रूप से सुपुर्द किया गया, ताकि उक्त स्थल का उपयोग विभागीय विकास कार्यों के लिए किया जा सके।अभियान के दौरान पुलिस बल एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान में खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी, रीप प्रबंधक शुभंकर झा ,राजस्व निरीक्षक दीनदयाल वर्मा, राजस्व उप निरीक्षक जीवन सिंह रिंगवाल व चलथी चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें