Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

पिथौरागढ़:काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगी गति : राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:अग्नि वीर दीपक का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल।

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 24, 2025

अग्नि वीर दीपक का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल।

शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में गोलियां लगने से हुई थी मौत।

दो साल पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुए थे दीपक दस दिन पूर्व छुट्टी काटकर लौटे थे डूयूटी में।

जवान बेटे की मौत से मां सदमे में। चंपावत के पाटी विकास खंड के खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गृह पहुंचा ।दीपक के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। चंपावत जनपद के पाटी विकास खंड के खरही गांव निवासी दीपक सिंह (23) पुत्र शिवराज सिंह दो साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनाती मिली थी। शनिवार की दोपहर ढाई बजे करीब संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दीपक सिंह की जम्मू कश्मीर के पुंछ कैंप में मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक हाल ही में छुट्टी लेकर घर आए थे।खरही मेले में उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। दस दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर ड़यूटी पर लौटे थे। स्वजन उनकी शादी की तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन अचानक इस दुखद खबर को सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया है। जवान बेटे की मौत से मां तारी देवी सदमे में चली गई हैं। पिता शिवराज सिंह भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। दीपक घर के चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे। दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है।आज सोमवार को दीपक के पार्थिव शरीर का पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ स्थानीय घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि शामिल हुए। भारतीय सेना के जवानों ने अपने साथी को हवा में गोलियां दाग कर अंतिम विदाई दी। दीपक के चचेरे भाई सचिन ने उन्हें मुखाग्नि दी। सीओ शिवराज सिंह राणा के द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित किए गए ।सी0ओ0 चंपावत शिवराज सिंह राणा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की मौत गोली लगने से हुई है। उन्होंने बताया सेना के अधिकारी भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं कि आखिर दीपक को गोली कैसे लगी। मामले में सेना के द्वारा जांच की जा रही है ।अंतिम संस्कार मे विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पाटी प्रमुख शंकर बोहरा ,भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, सीएम कार्यालय नोडल प्रभारी केदार बृजवाल,भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, सोनू बोहरा जिला पंचायत सदस्य अशोक महरा, मुकेश महराना सहित प्रशासनिक अधिकारी व अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने भी आवास मे जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

जरूरी खबरें