रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के कन्यादान में सहयोग की अपील
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के कन्यादान में सहयोग की अपील
(कन्या दान , महा दान)
साथी हाथ बढाना एक अकेला थक जाएगा , आओ मिलकर सहयोग करें
चंपावत जिले के भिंगराड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया विगत दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत बिरगुल के ग्राम महर पिनाना निवासी चन्द्र शेखर जोशी की मात्र 38 वर्ष की उम्र में ही चम्पावत के एक जंगल में चिरान कटान के दौरान पेड़ से दब कर अकाल मृत्यु हो गई थी। जो परिवार के इकलौता कमाऊ व्यक्ति थे जिनकी मेहनत मजदूरी से पूरा घर परिवार चलता था । शर्मा ने बताया उनकी मृत्यु के बाद अब घर में कोई कमाऊ व्यक्ति नहीं है।जिनकी चार लड़कियां और दो छोटे लड़के है। उनकी बड़ी लड़की का विवाह 27 नवंबर 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है। दीपक शर्मा व समस्त क्षेत्र वासियों ने जनता से अपील करते हुए कहा आप सभी से निवेदन करते हैं कि उक्त गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर है कन्यादान में आर्थिक व अन्य सहयोग व यथा संभव मदद कर पुण्य के भागीदारी बन कर आशीर्वाद प्रदान करें।
अमर जोशी
आनलाइन नम्बर-
8433431703
दीपक शर्मा
9536798292