Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मेधावी छात्रों व एनसीसी कैडेट्स का डीएम आवास में सम्मान, स्नेहिल संवाद व प्रेरक पाठ के साथ किया गया सहभोज

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 14, 2025

मेधावी छात्रों व एनसीसी कैडेट्स का डीएम आवास में सम्मान, स्नेहिल संवाद व प्रेरक पाठ के साथ किया गया सहभोजजिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी आवास में दोपहर के भोजन हेतु आमंत्रित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को न केवल सम्मानित किया, बल्कि उन्हें पढ़ाया-समझाया, जीवन मूल्यों, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन भी दिया।जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ सहभोज करते हुए आत्मीय संवाद किया और कहा कि सफलता का मार्ग कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर सीखने से होकर गुजरता है। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, अपने माता-पिता, गुरुजनों और जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा के मेधावी छात्र जीवन सिंह एवं मीनाक्षी रौतेला, उनके मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे। पासम की छात्रा करिश्मा के साथ उनके शिक्षक नरेश जोशी, तथा रैगांव की छात्रा आरती अधिकारी अपने मार्गदर्शक शिक्षक दिनेश खम्पा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। इनके अलावा जूनियर हाई स्कूल फोर्ती के होनहार छात्र रवि जोशी अपनी माता के साथ सम्मानित हुए।
साथ ही यू.सी.एस.एस. स्कूल, चम्पावत के गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित तीनों एनसीसी कैडेट्स को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया और उन्होंने जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के साथ डीएम आवास में भोजन किया।जिलाधिकारी का यह स्नेहिल व्यवहार, प्रेरक मार्गदर्शन एवं सम्मान विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहा। इसने बच्चों के मनोबल को नई ऊर्जा दी तथा उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें