रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:गलत साइड से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में कार दुर्घटनाग्रस्त।

गलत साइड से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में कार दुर्घटनाग्रस्त।टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में आज शाम लगभग 4:30 बजे बनलेख एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही कार सामने से गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पहाड़ी से टकराकर सड़क में पलट गई। दुर्घटना में कार सवारों को मामूली चोट आई है। कार चालक के मुताबिक बनलेख के पास सामने से अचानक एक बाइक सवार गलत साइड में आ गया जिसको बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है। वही टनकपुर से चंपावत की ओर आ रहे युवा आशीष पांडे ने दुर्घटना होती देख अपने वाहन को रोक घायलों की मदद की तथा उनका हाल-चाल जाना। पांडे के मुताबिक सभी कार सवारों को मामूली चोटे आई हैं।