: चंपावत:22 फरवरी से हल्द्वानी से चंपावत के लिए शुरू हो रही हेली सेवा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ

22 फरवरी से चंपावत के लिए शुरू हो रही हेली सेवा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हेरिटेज एविएशन द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आर.सी.एम) के अंतर्गत चंपावत हेतु हेलीकॉप्टर सेवा का 22 फरवरी को पूर्वाह्न 10:30 बजे कैंप कार्यालय देहरादून से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा।साथ ही उन्होंने सभी संबंधितों को समय से पूर्व सभी प्रकार की त्रुटि रहित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
