रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:आयुक्त द्वारा प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों से संवाद, जनसमस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
Laxman Singh Bisht
Fri, Nov 28, 2025
आयुक्त द्वारा प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों से संवाद, जनसमस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
उत्कृष्ट जनों को किया सम्मानित
जिला सभागार चम्पावत में शुक्रवार को आयुक्त कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा प्रबुद्धजनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयुक्त ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों से उनकी समस्याओं, मांगों एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा की।संवाद के दौरान सड़क, बिजली, स्थानीय आवश्यकताओं तथा डिप्टेश्वर झील निर्माण प्रमुख मुद्दे रहे। स्थानीय लोगों द्वारा झील निर्माण स्थल को कुछ मीटर आगे बढ़ाने की आवश्यकता व्यक्त किए जाने पर आयुक्त ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को भू-वैज्ञानिक से जांच कराने एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने उपस्थित लोगों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए जिलाधिकारी को शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे जनहित के सभी मुद्दों का समाधान समयबद्ध रूप से हो सके।इसके उपरांत, जिला सभागार में आयुक्त द्वारा जनपद के अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित भी किया गया।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती मंजू बाला को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 के सम्मानित प्रदीप पंगरिया को भी आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।आयुक्त ने कहा कि जनपदवासियों को इन उत्कृष्ट जनों से प्रेरणा लेकर अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष चम्पावत श्रीमती प्रेमा पांडे, नगरपालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी बसंत तड़ागी सहित अनेक प्रबुद्धजन एवं नागरिक उपस्थित रहे।