Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:एक हफ्ते के भीतर आदमखोर गुलदार ना पकडे जाने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की डीएम कार्यालय में धरने की चेतावनी।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 11, 2025

एक हफ्ते के भीतर आदमखोर गुलदार ना पकडे जाने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की डीएम कार्यालय में धरने की चेतावनी।

प्रशासन से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठाई मांग।

चंपावत जिले के लोहाघाट व बाराकोट कोट क्षेत्र में चारों ओर गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है ।बीते 9 नवंबर को गुलदार ने बाराकोट के धरगड़ा में 42 वर्षीय देव सिंह अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया था। मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंपावत चिराग फर्त्याल ने दुःख व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने कहा 1 महीने के भीतर गुलदार ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिनके ऊपर अपने परिवार के भरन पोषण की जिम्मेदारी थी। फर्त्याल ने कहा गुलदार के भय से बच्चों का स्कूल जाना बंद हो चुका है महिलाएं जानवरों के लिए जंगल से चार पत्ती तक नहीं ला पा रही है। पर शासन प्रशासन व वन विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने कहा अगर एक हफ्ते की भीतर बाराकोट का नरभक्षी गुलदार नहीं पकड़ा गया तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वन विभाग के खिलाफ जिला अधिकारी कार्यालय में धरना शुरू कर देंगे। फर्त्याल ने कहा सरकार ने मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। तथा जल्द से जल्द गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शूट करने के आदेश देने चाहिए। उन्होंने बाराकोट में गुलदार के हमले में मारे गए देव सिंह अधिकारी की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा वह शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रशासन से स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा स्कूल लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था करने की मांग की है। फर्त्याल ने कहा जिले में गुलदार ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है पर अभी तक जिले में डीएफओ का पद रिक्त पड़ा है। उन्होंने इसे सरकार की गंभीर लापरवाही बताया। फर्त्याल ने कहा धामी सरकार गुलदार के हमले मे मारे गए मंगोली के भुवन राम व धरगड़ा के देव सिंह के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दे।


जरूरी खबरें