रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से डीएलएड परीक्षा सम्पन्न, 1736 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से डीएलएड परीक्षा सम्पन्न, 1736 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
द्विवर्षीय डीएलएड परीक्षा-2025 शनिवार को जनपद चम्पावत में पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाएँ सुदृढ़ रहीं तथा अभ्यर्थियों ने बिना किसी व्यवधान के परीक्षा दी।जनपद मुख्यालय चम्पावत में 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ कुल 767 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 649 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 118 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।वहीं टनकपुर क्षेत्र के 07 परीक्षा केंद्रों में कुल 1284 पंजीकृत अभ्यर्थी थे, जिनमें से 1087 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 197 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।इस प्रकार, पूरे जनपद में स्थापित 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2051 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1736 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जो 84.64% उपस्थिति दर्शाता है, जबकि 315 अभ्यर्थी (15.36%) अनुपस्थित रहे।अपर जिलाधिकारी श्कृष्णनाथ गोस्वामी ने बताया परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर निगरानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं थी, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी।