Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग को लेकर सीमांत के टैक्सी चालकों का जोरदार प्रदर्शन।

लोहाघाट:सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन

चंपावत: एसएसबी के जवानों को चंपावत दुग्ध संघ से मिलेगा शुद्ध दूध, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद।

लोहाघाट:ऐसा डीएम जिसने बड़े बड़े हिस्सेदारी वाले लोगों की लोहाघाट की सीमेंट फैक्ट्री को समाप्त कर ही लिया दम।

टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सड़कों मे पाला ग्रस्त क्षेत्रो में चूना व नमक छिड़काव और चेतावनी बोर्ड लगाने के डीएम ने दिए निर्देश

Laxman Singh Bisht

Wed, Nov 19, 2025

सड़कों मे पाला ग्रस्त क्षेत्रो में चूना व नमक छिड़काव और चेतावनी बोर्ड लगाने के डीएम ने दिए निर्देश

ठंड से जन-जीवन सुरक्षित रखने हेतु जिलाधिकारी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जनपद में शीतलहर की तैयारी तेज, अलाव–रैनबसेरा सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षाआगामी दिनों में संभावित शीतलहर की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में शीतलहर से जन-जीवन प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विभागों को अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने नगर निकायों, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने नगर निकायों को रात्रिकालीन अलाव की व्यवस्था, सामुदायिक स्थलों, बस स्टैंड एवं अस्पताल परिसरों में विशेष निगरानी रखने तथा बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के लिए रैनबसेरा में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नगर निकायों के माध्यम से रैनबसेरा में बिस्तर, कंबल, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने और किसी भी तकनीकी खराबी पर तुरंत मरम्मत कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में शीतलहर से बचाव की तैयारियों की जमीनी समीक्षा करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अत्यधिक ठंड के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता में प्रशासन को सहयोग दें।बेसहारा पशुओं हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए पशुपालन विभाग एवं जिला पंचायत को भी निर्देशित किया गया।सड़कों पर पाला जमने की संभावना को देखते हुए संबंधित विभागों को पाला प्रभावित क्षेत्रों में चूने का छिड़काव, आवश्यक संसाधनों की तैनाती तथा चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल, विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तथा नगर निकायों एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें