रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:अंधेरे से उजाले तक डीएम के प्रयासों से ककनई तोक में पहुँची बिजली ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद डीएम साहब।
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 13, 2025
जनता मिलन में उठी शिकायत, जिलाधिकारी के निर्देश पर ककनई तोक हुआ रोशन
अंधेरे से उजाले तक डीएम के प्रयासों से ककनई तोक में पहुँची बिजली ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद डीएम साहब।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान ककनई ग्राम सभा के ककनई तोक में विद्युतीकरण से संबंधित लंबे समय से लंबित शिकायत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के संज्ञान में लाई गई।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तत्काल अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग को तलाई/ककनई तोक में शीघ्र एवं प्रभावी ढंग से विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कार्य में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो तथा विद्युत संयोजन शीघ्र उपलब्ध कराए जाएँ।जिलाधिकारी के निर्देशों का त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग द्वारा पूरी तत्परता के साथ कार्यवाही की गई। निर्धारित समयावधि के भीतर लोक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया तथा पात्र परिवारों को विद्युत संयोजन आवंटित कर दिए गए।त्वरित प्रशासनिक हस्तक्षेप एवं विभागीय समन्वय के परिणामस्वरूप ककनई तोक में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है, जिससे ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ जीवन स्तर में सुधार आया है।